प्रेस क्लब, पत्रकारिता जगत समेत व्यापार मंडल में शोक की लहर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार, मायापुर रामलीला के संरक्षक, संयोजक, व्यापारी नेता जितेंद्र चौरसिया का देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रामलीला मंचन के बाद जितेंद्र चौरसिया अपने घर गए और खाना खाया। खाना खाने के बाद वे लघु शंका के लिए गए, इसी दौरान उनको दिल का दौरा पड़ने से वही पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
उनके निधन से प्रेस क्लब परिवार सहित पत्रकारिता जगत, व्यापार मंडल में शोक की लहर दौड़ गई। जितेंद्र चौरसिया बहुत ही हंसमुख और मृदुभाषी व्यक्ति थे, उनका यू अचानक चले जाना व्यापार मंडल और पत्रकारिता जगत, मायापुर रामलीला कमेटी में के लिए अपूर्णीय क्षति है।