
प्रेस क्लब हरिद्वार सहित शहर के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के पिता श्री बाबूराम चौहान (85) का बीती रात उनके आवास पर निधन हो गया था। बीती देर शाम उनकी अंत्येष्टी खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर की गयी। उनके पुत्र वेद प्रकाश चौहान के अनुसार बाबूराम चौहान बीती शाम तक भी पूरी तरह से स्वस्थ थे। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को उनके छोटे पोते ऋषभ चौहान ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान संत समाज सहित व्यापारी वर्ग ने बाबू राम चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री महेश पारिक, एनयूजे के प्रदेशाध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, गोपाल रावत, डा. रजनीकांत शुक्ल, अविक्षित रमन, राज कुमार, श्रवण झा, मुकेश वर्मा, जयपाल सिंह, डा. मनोज सोही, अमित गुप्ता, धर्मेन्द्र चौधरी, कुमार दुष्यंत, अमित शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, राकेश चौहान, बलवीर चौहान, शिव कुमार चौहान, विकास देवतवाल, संजय चौहान, विजय चौहान, रजत चौहान, विदेश चौहान, कबूल चौहान, राजेन्द्र चौहान, स. जगजीत सिंह, व्यापारी नेता चोखेलाल, सुभाष घई, गंगा शरण, विकास शर्मा, मनीष, मिंटू, प्रमोद शर्मा, भवानी शरण, मोनू, रामनाथ, अजय ठाकुर, घन्श्याम, सचिन, सच्चिदानंद भट्ट, हीरा लाल, अमित, अनिल केशवानी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।