
*आरोपः संगीता ग्रामोद्योग संस्था का कूटरचित दस्तावेज लगाकर कराया नवीनीकरण
*पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने संगीता ग्रामोद्योग संस्था का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी और धोखाधड़ी कर संस्था का नवीनीकरण करा लिए जाने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में करीब दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैं कि उक्त लोगों द्वारा संस्था के पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षकर त्यागपत्र को आधार बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर पुत्र स्व0 वैद्य मोहन लाला निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार ने एसएसपी को तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि संस्था संगीता ग्रामोद्योग पता सराफा बाजार, ज्वालापुर के वह मंत्री पद पर कार्यरत है। 09 अप्रैल 25 को जब कि किसी कार्य के सिलसिले में कलेेक्ट्रट भवन रोशनाबाद पहुंचे तो उनको जानकारी हुई कि संस्था संगीता ग्रामोद्योग का नवीनीकरण करा लिया गया है।
आरोप हैं कि उनको इस बात की भी पता चला कि संस्था के पदाधिकारियों के फर्जी त्यागपत्र व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर की पुरानी संरचना को पूरी तरह बदलते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए गए। आरोप हैं कि पूर्व अध्यक्ष स्व0 प्रतिमा, उपाध्यक्ष गीता, उपमंत्री मांगा और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग करके नवीनीकरण की प्रक्रिया में इस्तेमाल किये गये। जब उनके द्वारा अन्य पूर्व सदस्यों से संपर्क किया गया, तो मालूम हुआ कि किसी को भी त्यागपत्र देने की जानकारी नहीं थी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि संस्था के स्वरूप में बदलाव करने के लिए धोखाधड़ी की गई है।
वरिष्ठ कांग्रेसी ने तहरीर में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी और धोखाधड़ी कर संस्था का नवीनीकरण कराने का आरोप 11 लोगों गिरधारी निवासी मंगलौर, रामकिशन, मनोज कुमार निवासीगण सिविल लाइन रुड़की, चंद्र मोहिनी निवासी ऋषिकेश, बिजेंद्र कुमार निवासी बहादराबाद, विमला देवी निवासी फरीदाबाद, प्रशांत कोहली निवासी ऋषिकेश, अनुपम निवासी शास्त्रीनगर गाजियाबाद, सिद्धार्थ निवासी बहादराबाद, ए.के. मोली निवासी गणेशपुर रुड़की और अंजना निवासी माधव नगर सहारनपुर पर लगाया है। एसएसपी के आदेश पर सिडकुल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।