
आरोपियों से चोरी का 4 लाख का माल बरामद
एक हत्या के मामले में जा चुका हैें जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें एक आरोपी हत्या मामले में कानपुर में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया माल बरामद किया है। जिसकी कीमत 4 लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियोें को मेडिकल के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि आवेश अली पुत्र अशरफ अली निवासी मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर ने 07 जनवरी को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 05 जनवरी की रात को सराय रोड पर स्थित उसकी मोबाइल की दुकान की अज्ञात चोरों ने दीवार तोड कर लाखों के मोबाइल, पैन ड्राईव, मैमोरी कार्ड, पाव बैक, स्पीकर, डाटा केबल आदि चोरी कर ले गयेे। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें दो युवक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास करते देखे गये। लेकिन शटर न टूटने पर उन्होंने दीवार तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रहे चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान शनिवार की रात सूचना मिली कि चोरी करने वाले दोनों युवकों बाइक से माल ठिकाने लगाने के लिए रूड़की कलियर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये पुलिस टीमे तैयार कर चोरों को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि एक्कड जाने वाले मार्ग पर चैकिंग को देखते हुए बाइक सवार दो युवक पीछे मुड कर भागने का प्रयास करने लगे। जिनपर शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ दूरी पर उनको दबोच लिया। जिनके पास से चोरी किया गया माल बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों को पकड कर कोतवाली लाया गया।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राकेश कुमार पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक निवासी सूबेदार नगर चारवार मंधना कानपुर हाल केयर आफ लालचंद का मकान पथरी हरिद्वार और प्रदीप कुमार पुत्र स्व. पूरण सिंह कश्यप निवासी गुर्जर बस्ती निकट मस्जिद तेलियों पदार्था पथरी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया 4 लाख का माल व एक आलानकब और चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राकेश कुमार पाठ वर्ष 2014 में हत्या के मामले में कानपुर शहर के कल्याणपुर थाने से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।