
पुलिस महकमें में मचा हड़कम्प, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
घण्टों मशकत के बाद सीपीयू दरोगा को चढा कर कांवडियें को उतारा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशेडी कांवडियें के सैल्फी लेने के लिए हाईव स्थित केबिल पुल पर चढे की सूचना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। सूचना पर सीओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नशेडी कांवडियें को नीचे उतारने के लिए उसको मनाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं मानने पर एक सीपीयू दरोगा को उपर चढा कर घण्टों की मशकत के बाद कांवडिये को नीचे उतारा। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक नशेडी कांवडियां हाईवे स्थित केबिल पुल पर चढ गया। जिसको उफपर चढता हुआ किसी ने नहीं देखा। ऐसा नहीं कि उस पुल के आसपास पुलिस बल मौजूद नहीं था लेकिन भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी क्षेत्र में कांवडियों की भीड होने के कारण पुलिस बल उनको व्यवस्थित कर वहां से चलाये मान बनाने में लगा हुआ था। पुलिस का ध्यान उस कांवडियें पर तब गया, जब नशेडी कांवडियां पुल की चोटी पर पहुंचकर हंगामा करते हुए नाचने लगा। बताया जा रहा हैं कि शुरूआती तौर पर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर से नशेडी कांवडियों को नीचे उतारने का प्रयास किया। मगर कामयाब न होने पर तब मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये, जिसपर सीओ पकंज गैरोला सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने नशेडी कांवडियें को नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना और उपर डांस करता रहा। वहीं पुल पर आने जाने वाले तमाशबीन बने कांवडियें भी पुलिस अधिकारियों पर उसको नीचे उतारने के लिए दबाव डालने लगे। पुल पर तमाशबीन कांवडियों की भीड जुट जाने पर पुलिस ने भीड को पुल से हटाया गया। पुलिस ने एक बार फिर नशेडी कांवडियें को नीचे उतारने का प्रयास किया। मगर फिर भी सफलता नहीं मिली। जब जाकर अधिकारियों ने एक सीपीयू दरोगा अमित चौहान को पुल पर चढाया। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही सीपीयू दरोगा उफपर चढने लगा तो नशेडी कांवडिया दरोगा को नीचे कूदने की धमकी देकर उसको उपर आने से रोकने का प्रयास करने लगा। जिसपर उपर चढ रहे सीपीयू दरोगा ने बडी चतुराई से नशेडी कांवडियें को अपनी बातों में उलझा कर उसके नजदीक पहुंचकर उसको नीचे उतारा। पूछताछ के दौरान नशेडी कांवडियें ने अपना नाम पवन निवासी जिंद हरियाणा बताते हुए जानकारी दी कि वह सैल्फी लेने के लिए पुल पर चढा था। पुलिस ने नशेडी कांवडियें से अन्य जानकारी भी चाही, मगर कोई जबाव नहीं दे पाया। पुलिस नशेडी कांवडियें की मानसिक स्थिति देखते हुए उसको नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र में स्थिति समान्य हो सकी। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार एक नशेडी कांवडियां सैल्फी लेने के लिए केबिल पुल पर चढ गया। जिसको सीपीयू दरोगा को चढा कर नीचे उतारा गया है। जिसको फिलहाल कोतवाली में रखा गया है।