
सूचना मांगे जाने से घबरा कर दरोगा ने अपना आपा खोया
झूठे केस में जेल भिजवाने की दी धमकी, घटना की पत्रकारों ने की निंदा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सूचना के अधिकार में मांगी गयी सूचना वापस लेने के लिए सीपीयू दरोगा ने अखबार के कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि सीपीयू दरोगा ने सूचना वापस न लेने पर वरिष्ठ पत्रकार को झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी है। घटना पर पत्रकारों ने सीपीयू दरोगा की दादागिरि की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है। वरिष्ठ पत्रकार ने धमकाने वाले सीपीयू दरोगा के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की हैं। शिकायती पत्र की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री, डीजीपी, केन्द्रीय गृह सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मुख्य सचिव, डीआईजी गढवाल, एसएसपी हरिद्वार आदि को भी प्रेषित की गयी है।
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि वह सुबह रेलवे रोड हरिद्वार स्थित राष्ट्रीय समाचार पत्र के कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान सीपीयू दरोगा दिनेश पंवार अपने वाहन चालक सहित तीन सिपाहियों के साथ कार्यालय पहुंचे। आरोप हैं कि सीपीयू दरोगा ने उनके व स्टाॅफ के साथ जमकर अभद्रता करते हुए धमकाया कि उनकी सूचना के अधिकार में मांगी गयी सूचना को वापस ले ले। वरना उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवा दूंगा।
वरिष्ठ पत्रकार ने तहरीर में लिखा हैं कि उनके द्वारा 07 मई 21 को सीपीयू दरोगा दिनेश पंवार के सम्बंध में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी गयी है। जिससे घबरा कर उन्होंने आज उनके कार्यालय पहुंचकर अभ्रदता करते हुए धमकाया। पीडित वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने शिकायत की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री, डीजीपी, केन्द्रीय गृह सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मुख्य सचिव, डीआईजी गढवाल, एसएसपी हरिद्वार आदि को भी प्रेषित करते हुए सीपीयू दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी सम्पत्ति की जांच की मांग की है। वहीं सीपीयू दरोगा की ओर से भी कोतवाली नगर में वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ तहरीर देकर लाॅकडाउन उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।