मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में लगातार उमड़ रही कांवडियों की भीड़ को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान एसएसपी ने हरकी पौड़ी, रोड़ी बेलवाला, हाईवे, बैरागी कैम्प समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
हाईवे पर कांवडियों के हुजूम को देखते हुए कप्तान ने अधीनस्थोें को कांवड मेले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने के दिशा निर्देश दिये। ताकि हाईवे पर जाम की स्थिति से बचा जा सकें। कांवड मेले में विभिन्न प्रांतों से भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे कांवडियों को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से गंगा जल भरकर उनके गतंव्यों की ओर भेजने के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। साथ ही कांवड मेले में तैनात पुलिस कर्मियों से भी उनकी परेशानियों के सम्बंध में जानकारी जुटाई।
