
सीसीटीवी फुटेज से दूधिये की हरकत का हुआ खुलासा, गिरफतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दूधिये द्वारा बालिका के घर में अकेले होने का फायदा उठाते हुए गलत हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका खुलासा सीसीटीवी कैेमरों की फूटेज खंगालने पर हुआ। परिजनों की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी दूधिये के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया। पुलिस आरोपी दूधिये को मंगलवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा हैं कि दूधिया पिछले पांच सालों से घर में दूध देने का काम कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र निवासी पति—पत्नी नौकरी करते हैं और घर में अकेली उनकी आठ साल की बेटी रहती है। घर में पिछले पांच सालों से एक दूधिया घर में दूध् देने का काम करता आ रहा हैं। जिसने घर में बालिका के अकेले रहने का फायदा उठाकर उसको डरा धमका कर गलत हरकत शुरू कर दी। दूधिये के धमकाने के कारण बालिका अपने साथ हो रहे गलत हरकत की शिकायत माता—पिता से नहीं कर सकी।
बताया जा रहा हैं कि घर में अकेली बालिका को दूध् देनेे के बहाने घर से काफी देर बाद निकलते देख आसपास के लोगों को शक हुआ। जिसकी जानकारी उन्होंनेे बालिका के माता-पिता को दी। बालिका भी कुछ दिनों से सहमी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि माता-पिता ने बेटी की दशा देख हकीकत जानने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे छिपाकर लगा दिए, ताकि दूधिये की असली हकीकत सामने आ सके। दूधिया रोेजना की तरह वह दूध देने घर के अंदर गया और 8 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा, बच्ची के विरोध करने पर उसे जान से मानने की धमकी दी।
जिसके बाद दूधिये के चले जाने पर माता-पिता ने सीसीटीवी कैमरों कोे चैक किया तो दूधिये की पूरी करतूत कैमरे में कैद थी। माता-पिता दूधिये की हरकत देख दंग रह गये। जिन्होंने कनखल थाने पहुंचकर दूधिये के खिलाफ तहरीर देकर सीसीटीवी कैमरें की फूटेज उपलब्ध् कराते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने दूधिये सगीर पुत्र शफूर अहमद निवासी कटारपुर पथरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारकर गिरफ्रतार कर लिया।
सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि दूधिये द्वारा घर में अकेली बालिका को पाकर गलत हरकत करने की शिकायत मिली है। पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूधिये को गिरफतार कर लिया है। पुलिस मंगलवार को आरोपी कोे मेडिकल केे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी पीड़ित परिवार के घर करीब 5 सालों से दूध दे रहा था।