कांग्रेसी संत के आश्रम व निरंजनी अखाडा पहुंचने के थे कय्यास
टीम के गाजीवाला आश्रम पहुंचने पर आरोपी ने संतोष जताया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सीबीआई टीम आरोपी शिष्य आनंद गिरि के आश्रम से घंटो छानबीन व पूछताछ के बाद एक लैपटाॅप व कुछ दस्तावेज लेकर वापस रवाना हो गयी। कय्यास लगाये जा रहे थे कि सीबीआई टीम आरोपी को लेकर निरंजनी अखाडे व भोपतवाला में एक कांग्रेसी संत के आश्रम पहुंचेगी। लेकिन यह कय्यास कोरे ही साबित हुए। इस दौरान आरोपी आनंद गिरि जरूर निश्चित नजर देखे गये और उन्होंने मीडिया को चलते-चलते सिर्फ इतना ही बोल सके कि अब सीबीआई की जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी। बताते चले कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी शिष्य आंनद गिरि को सीबीआई की टीम बुधवार की देर शाम उनके गाजीवाली स्थित आश्रम लेकर पहुंची। जहां पर सीबीआई की टीम ने आश्रम में हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण सील को खुलवाते हुए प्रवेश किया और आश्रम को घंटो खंगालते हुए आरोपी शिष्य आंनद गिरि से पूछताछ की गयी। जहां पर मीडिया का भारी जमावडा लगा रहा। सीबीआई टीम के श्यामपुर थाना क्षेत्र गाजीवाली स्थित आरोपी शिष्य आनंद गिरि का आश्रम पहुंचने की सूचना पर पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस प्रशासन का प्रयास रहा कि जब तक सीबीआई टीम आश्रम में अपनी जांच जारी रखे तब तक उसकी जांच में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। जिसके चलते आश्रम के बाहर पुलिस बल भी देर रात तक जमा रहा।
बता दे कि 20 सितम्बर को प्रयागराज स्थित बाघम्बरी आश्रम के एक कमरे में संदिग्ध् परिस्थितियों में अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरि ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जिसमें मृतक मंहत नरेन्द्र गिरि ने अपनी मौत के लिए शिष्य आंनद गिरि, हनुमान मन्दिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया था।
संतों के आत्महत्या पर उठे सवालों पर शुरू हुई सीबीआई जांच
अखाडा परिषद के अध्यक्ष के आत्महत्या पर कई संतों के सवाल उठाये जाने और घटना की सीबीआई की जांच की मांग की गयी थी। जिसपर यूपी सरकार ने मंहत नरेन्द्र गिरि के संदिग्ध् मौत की जांच सीबीआई को सौप दी। सीबीआई टीम ने मंहत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध् मौत की जांच शुरू कर दी। सीबीआई टीम ने मंहत नरेन्द्र गिरि के तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड न्यायालय से मांगी गयी थी। जिसपर न्यायालय ने तीनों की सीबीआई टीम को सात दिन की कस्टडी रिमांड दी गयी है। सीबीआई टीम मंहत नरेन्द्र गिरि के आरोपी शिष्य आंनद गिरि को हवाई मार्ग से सीधे जौली ग्रांट एअर पोर्ट लेकर पहुंची। जहां से कडी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से बुधवार देर शाम करीब 7 बजे चार कारों के काफिले के साथ आरोपी शिष्य आनंद गिरि को उनके गाजीवाली स्थित आश्रम में लाया गया। बताया जा रहा हैं कि सीबीआई टीम में आठ अध्किारी शामिल थे।
सीबीआई टीम ने आश्रम की सील खुलवा कर किया प्रवेश
मंहत नरेन्द्र गिरि की मौत के बाद आरोपी शिष्य आंनद गिरि की गिरफ्रतारी के बाद हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा सील किये गये आश्रम की सील खुलवाते हुए आश्रम में प्रवेश किया और आश्रम को घंटो खंगालते हुए आरोपी आंनद गिरि से लम्बी पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि सीबीआई टीम आश्रम से एक लैपटाॅप और कुछ दस्तावेजों को लेकर देर रात करीब 2.40 बजे आश्रम से निकल गयी।
टीम नहीं पहुंची कांग्रेसी संत के आश्रम व निरंजनी अखाडे
कय्यास लगाये जा रहे थे कि सीबीआई टीम आरोपी शिष्य आंनद गिरि को निरंजनी अखाड़े व भोपतवाला में एक कांग्रेसी संत के आश्रम पहुंचेगी। जिसको देखते हुए मीडिया का जमावडा भूपतवाला में कांग्रेसी संत के आश्रम और निरंजनी अखाडे के बाहर मौजूद रहे। लेकिन सीबीआई टीम दोनों जगह नहीं पहुंची और आरोपी शिष्य को लेकर वापस लौट गयी।

