
हमले में थे आधा दर्जन शामिल, पुलिस फरार चार की तलाश में जुटी
हमले के मास्टर माईंड महिला के सगे भाई ही निकले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक माह पूर्व सिक्योरिटी गार्ड दम्पति पर हमला कर गोली मारकर घायल करने की घटना के मास्टर माईंड महिला के ही दो सगें भाई निकले। जिन्होंने भाडे के बदमाशों की मदद से दम्पति को फैक्ट्री से बाहर निकलते वक्त गोली बरसा कर घायल कर फरार हो गये थे। सिड़कुल पुलिस ने आज घटना में शामिल दोनों बदमाशों को बहादराबाद से गिरफ्रतार किया है। घटना का खुलासा सिड़कुल थाने मे एएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 07 मार्च की रात को सिक्योरिटी गार्ड दम्पति मांगेराम व उसकी पत्नी मोनिका को बाइक पर हैवल्स कम्पनी से निकलते ही घात लगा कर बाहर खडे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा कर घायल कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सिड़कुल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के सम्बंध् में मांगेराम के भाई पिंटू पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम जडबड ककरौली मुजफ्रपफरनगर यूपी ने 08 मार्च को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस अहम सुराग हाथ लगे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की सिक्योरिटी गार्ड दम्पति हमले में शामिल दो बदमाशों को बहादराबाद में देखा गया हैं। सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को बहादराबाद तिराहे से दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम अंकुश गोस्वामी पुत्र रामफल निवासी ग्राम खासपुर चांदीनगर बागपत यूपी और सूरज पुत्र रामफल निवासी ग्राम ललियाना चांदीनगर बागपत यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उनकी पहचान गौरव त्यागी पुत्र रवि दत्त त्यागी निवासी चमरावल चांदीनगर बागपत यूपी से थी। जिसने बताया कि उसकी बहन मोनिका ने एक गुर्जर के साथ घर वालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज कर ली है। मुझे व मेरे भाई आशु व मोनू उनसे बदला लेना है, दोनों को जान से मारना है। यदि यह काम हो गया तो इसके लिए तुम को अच्छे पैसे देेगें। आरोपियों ने कबूल किया कि हम दोनों पैसों के लालच में आ गये और उसका साथ देने के लिए तैयार हो गये। 07 मार्च को गौरव व उसका भाई मोनू व एक अन्य लडका तमंचा लेकर आये और प्लान के मुताबिक रोड पर अलग-अलग खडे हो गये। जब मोनिका अपनेे पति के साथ बाइक पर हैवल्स कम्पनी से बाहर निकली तभी मोनू व उसके लडके ने तमंचे से उनपर 5-6 गोलियां चला दी। जिसके बाद हम सभी अपनी-अपनी बाइकों पर बैठकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि फरार चार आरोपियों गौरव त्यागी पुत्र रवि दत्त त्यागी, आशू, मोनू निवासीगण ग्राम ललियाना चांदीनगर बागपत यूपी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रेसवार्ता के दौरान सिड़कुल थाना एसओ देवराज शर्मा, एसआई मोहन कठैत, एसओजी प्रभारी राजीव चौहान, एसआई ओमकांत भूषण आदि मौजूद थे।