
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम दबोच चुकी थी एक बदमाश
बाइक नम्बर ट्रेस के बाद पुलिस टीम को मिली सफलता
पुराना रानीपुर मोड़ पर दिया था चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस टीम ने कांम्बिग के दौरान देर शाम राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से फरार हुए दूसरे चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान जबाबी फॉयरिंग में उसका साथी पैर में गोली लगने के बाद दबोचा जा चुका है। पुलिस टीम एक 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, बाइक और चेन बरामद कर चुकी है। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने बुधवार की शाम को ज्वालापुर क्षेत्र पुराना रानीपुर मोड़ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले फरार बदमाश को सघन काम्बिग के दौरान देर शाम को राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान पवन पांडे निवासी ग्राम महासिर थाना चंदौली शाहजहांपुर यूपी के तौर पर हुई है। जबकि पुलिस उसके साथी को दोपहर मुठभेड़ के दौरान जबाबी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की जबाबी फॉयरिंग में उसका साथी मोहित अवस्थी पुत्र रविन्द्र अवस्थी निवासी ग्राम बेला छेदा थाना पोबाना शाहजहांपुर यूपी उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जिसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। पुलिस टीम ने उसके पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, बाइक और चेन बरामद किया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।