
दुकानों पर बैठे व्यापारियों से मास्क को लेकर अभद्रता
वरिष्ठ पत्रकार से भी की जमकर अभद्रता व चालान को धमकाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुंभ मेला अभी शुरू भी नहीं हुआ कि मेले में तैनात एसडीआरएफ के दो जवानों ने कुंभ मेला पुलिस प्रशासन के आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के आदेश पर सवालिया निशान लगा दिया है। एसडीआरएफ के दोनों जवानों के व्यवहार को लेकर स्थानीय व्यापारियों सहित पत्राकारों में भारी रोष है। आरोप हैं कि एसडीआरएफ दोनों जवानों ने रेलवे रोड स्थित दुकानों पर बैठे व्यापारियों को मास्क को लेकर अभद्रता करते हुए चालान करने के लिए धमकाया। जिनका शिकार एक वरिष्ठ पत्रकार को भी होना पड़ा। पत्रकार द्वारा दोनों की शिकायत आलाधिकारियों से करने की कही गयी। आरोप हैं कि दोनों जवानों ने अभद्रता की सारी सीमाएं लांघते हुए धमकाया गया। जिसको लेकर व्यापारियों व पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर दोनों जवानों का विरोध किया। लोगों के विरोध को देखते हुए दोनों जवान वहां से चलते बने। वरिष्ठ पत्रकार ने दोनों जवानों की शिकायत कुंभ मेला आईजी से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को बाइक सवार एसडीआरएफ दो जवान वाल्मिकी चौक से रेलवे स्टेशन की ओर आ रहे थे। आरोप हैं कि दोनों जवानों ने दुकान पर बैठे व्यापारियों से मास्क को लेकर अभद्रता करते हुए चालान करने को धमकाया। जिनका शिकार आफिस एवं दुकान पर बैठे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान को होना पड़ा। आरोप हैं कि जवानों ने वरिष्ठ पत्रकार को मास्क को लेकर अभद्रता की गयी। जब उन्होंने जवानों से उनके व्यवहार का विरोध जताते हुए उनकी शिकायत आलाधिकायों से करने की बात कही गयी। आरोप हैं कि दोनों जवानों का पारा इतना चढा कि उन्होंने अभद्रता की सारी सीमाए लांघते हुए वरिष्ठ पत्रकार को चालान करने को धमकाया। यातायात दोनों जवानों के व्यवहार को देखते हुए आसपास के व्यापारियों भी मौके पर पहुंचे। और उनके व्यवहार को लेकर विरोध् जताया। जब मामले की जानकारी पत्रकारों को लगी तो उन्होंने भी मौके पहुंचकर उनके व्यवहार पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई। दोनों जवानों ने अपना विरोध् होता देख वहां से चलतेे बने। वरिष्ठ पत्रकार ने दोनों जवानों की लिखित में शिकायत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से की गयी है। जबकि उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार कुंभ मेला को सकुशल सम्पन्नता के लिए व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों सहित मीडिया से सहयोग की अपील कर चुके है।