
एसएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात अज्ञात लोगों ने स्क्रेप गोदाम चौकीदार की सिर पर ईट मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी तड़के मृतक के ममेरे भाई के पहुंचने पर हुई, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। हत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हत्यारों की गिरफ्रतारी के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिये। पुलिस के मुताबिक हत्यारें गोदाम से एक एलईडी और एक गैस सिलेण्डर उठा कर ले गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पथरी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक्कड़ कला में एक स्क्रेप गोदाम चौकीदार शाहिद पुत्र मो. भूरा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी नुकुड सहारनपुर हाल सोनिया बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार की अज्ञात लोगों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी तड़के उसके मामू का बेटा उसके पास था, जिसने शाहिद को खून से लतपथ पाया। जिसकी जानकारी ममेरे भाई ने गांव को दी, घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया। चौकीदार की हत्या की सूचना पर एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास व मृतक के रिश्तेेदारों से जानकारी ली। एसएसपी भी घटना के खुलासे के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि मृतक पिछले 5-6 माह से गोदाम में ही रह रहा था, स्क्रेप का गोदाम उसके रिश्तेदारों का है। लेकिन शाहिद की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक गोदाम से एक एलईडी और एक गैस सिलेण्डर गायब है। पुलिस मृतक के दोस्तों व मिलने जुलने वाले लोगों सहित बीती रात शाहिद से मिलने कौन-कौन गोदाम पहुंचे थे, उनकी जानकारी जुटाने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पथरी एसओ सुखपाल सिंह मान के अनुसार बीती रात स्क्रेप गोदाम के चौकीदार की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। गोदाम से एक एलईडी व गैस सिलेण्डर गायब है। मृतक की हत्या की वजह क्या हैं? इस बात की जानकारी जुटाते हुए पुलिस जांच में जुटी है।