आरोपी से पुलिस ने किये नशे केे 30 इंजेक्शन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गश्त के दौरान क्षेत्र से सूचना पर स्कूटी सवार नशे के कारोबारी को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के 30 इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर नशे के इंजेक्शन की पुष्टि कराते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी की स्कूटी को सीज किया गया है।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान सूूचना मिली कि स्कूटी सवार एक युवक नशे के इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये नम्बर की स्कूटी सवार एक युवक को लाल पुल के पास नहर पटरी से दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के 30 इंजेक्शन बरामद कियेे है।
पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को मौकेे पर बुलाकर बरामद किये गये इंजेक्शन की पुष्टि कराते हुए आरोपी को लेकर कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शौकीन उर्फ खद्दर पुत्र सलीम निवासी मस्जिद वाली गली मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेेज दिया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस को लम्बे समय से क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेचने की सूचना मिल रही थी। लेकिन ठोस जानकारी न मिलने पर आरोपी पुलिस की गिरफ्रत से दूर था। पुलिस ने नशे के कारोबारी को दबोचने के लिए मुखबिर का जाल बिछा कर बीती शाम नहर पटरी से दबोच लिया।
