
छेडछाड का विरोध् पर दिया गांव के तीन दबंगों ने घटना को अंजाम
परिवार दबंगों के खौफ से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुट पा रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गांव के तीन दबंग मनचलों ने स्कूटी सवार छात्रा को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया। लेकिन अपने मनसूबों में मनचले कामयाब नहीं हुए, लोगों के पहुंचने पर मनचले मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसको उपचार छुट्टी दे दी है। बताया जा रहा हैं कि छात्रा ने छेडछाड का विरोध किया था। पीडित परिवार दंबगों के खौफ के चलते शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिग की एक छात्रा नसरिन पुत्री अफजला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बुढढाहेडी पथरी हरिद्वार बुंधवार की सुबह स्कूटी से क्रिस्टल वर्ड के समीप स्थित हरिहंत काॅलेज जाने के लिए निकली। बताया जा रहा जब छात्रा गांव के बाहर पहुंची तो इसी दौरान ट्रेक्टर में सवार गांव के तीन दंबग युवकों ने पीछे से टक्कर मारकर उसको कुचलने का प्रयास किया। छात्रा ने अपने मोबाइल से परिजनों को फोन करने का प्रयास किया। आरोप हैं कि एक युवक ने ट्रेक्टर से उतर कर उसका मोबाइल छीन कर नीचे पटकर तोड दिया। इसी दौरार राहगिरों की भीड़ एकत्रित होने पर ट्रेक्टर सवार तीनों युवक फरार हो गये। घटना की जानकारी घायल छात्रा ने राहगिरों के मोबाइल से परिजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने छात्रा को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पीडित छात्रा के अनुसार दबंग युवक गांव के ही हैं और उसके काॅलेज जाने पर उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ करते थे। जिसपर उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने और उनकी मंशा को भांपते हुए उसके द्वारा डांट दिया। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने आज उसको ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया। यदि राहगिर वहां नहीं पहुंचते तो शायद वह उसको कुचल ही देते। पीडित परिवार इस घटना से इतना घबराया हुआ हैं कि वह दंबगों के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पथरी एसओ सुखपाल सिंह के अनुसार ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नही आयी है। अगर शिकायत की जाती हैं तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।