
पार्षद व पति के उकसाने पर भीड ने किया पुलिस कर्मी पर हमला
पुलिस कर्मी को जमकर पीटा, धमकी देते हुए फाड़ी वर्दी
पुलिस ने किया पांच को गिरफ्रतार, पार्षद व उसका पति फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शिवलोक काॅलोनी में बीती रात स्कूटी में शराब के लेकर बवाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रवासियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढा कि क्षेत्रवासियों ने पुलिस कर्मी की जमकर पीटाई करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। सूचना पर भारी मात्रा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसको देखते हुए भीड मौके से भाग खडी हुई। पुलिस ने मौके पांच आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने पार्षद व उसके पति सहित आठ लोगों पर भीड़ को उकसान, पुलिस कर्मी से अभद्रता करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचने तथा जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पार्षद व उसका पति सहित तीन फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शिवलोक काॅलोनी और संजय नगर के बीच गली में एक काली रंग की स्कूटी में अवैध शराब होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुंच कर स्कूटी सवार को घेर लिया। लेकिन मौका मिलते ही स्कूटी सवार स्कूटी को लाॅक कर फरार हो गया। सूचना पर दो सिपाही मौके पर पहुंचे। जिन्होंने क्षेत्र के लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस कर्मी जानकारी के बाद स्कूटी को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसको क्षेत्र के लोगों ने विरोध् करते हुए स्कूटी की डिग्गी वहीं खोलने के लिए दबाव डाला। जिसपर पुलिस कर्मी ने स्कूटी की डिग्गी थाने में खोलने को कहते हुए स्कूटी ले जाने का फिर प्रयास किया। जहां से विवाद व विरोध शुरू होने की बात सामने आ रही है। इसी विवाद ने बवाल का रूप धारण कर लिया। पुलिस का कहना हैं कि पार्षद निशा नौडियाल व उसके पति राकेश नौडियाल भीड का नेतृत्व करते हुए उकसा कर उनको आक्रोशित कर रहे थे कि जिस महिला ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। स्कूटी उसी शराब कारोबारी महिला की है। स्कूटी को जला दो और पुलिस को स्कूटी न ले जाने दो, अगर स्कूटी ले जाने का प्रयास करती हैं तो उसपर हमला कर दो, मीडिया को बुलाओ आदि उत्तेजना भरे शब्दों से भीड को उत्तेजित कर दिया। जिसपर भीड ने पुलिस कर्मी कैलाश पर हमला बोल दिया और उसको जमकर पीटते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी वर्दी फाड डाली। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब भीड मौके से भाग निकली। घटना की वीडियो प्रकाश में आने के बाद पार्षद निशा नौडियाल व उसके पति राकेश नौडियाल सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों नितेश पुत्र सुरेश नौडियाल निवासी संजय नगर टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार उसका भाई रितेश नौडियाल, उमेश कुमार पुत्र माधे राम निवासी संजय नगर टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार, मदन पुत्र मनोहोरी निवासी संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार और अंकित कुमार पुत्र आन्नद सिंह निवासी संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्रतार किया है। पार्षद निशा नौडियाल व उसका पति राकेश नौडियाल सहित तीन फरार है। पुलिस घटना के सम्बंध् में ओर प्रकाश में आ रही विडीयों का अध्ययन करते हुए बवाल व मारपीट करने वाले आरोपियों को चिहिंत कर रही है। बताया जा रहा हैं कि अभी ओर भी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतारी हो सकती है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात एक स्कूटी में अवैध् शराब की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से स्कूटी बरामद कर थाने लाने का प्रयास पर पार्षद निशा नौडियाल व उसके पति राकेश नौडियाल के उकसाने पर भीड ने पुलिस कर्मी कैलाश पर हमला बोल कर उसको पीटते हुए वर्दी फाड दी और जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वीडियों में प्रकाश में आये पार्षद व उसके पति सहित 8 पर पुलिस कर्मी कैलाश चौहान की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्रतार कर लिया है।