
कई पेटिंग की तैयारी में 50-100 घण्टो का समय लगा, ग्राफिस के क्षेत्र में भी बढ रही आगे
कु. स्वजा कुछ कर गुजरने का रखती जजबा, माता-पिता का मिल रहा कदम-कदम पर सहयोग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार की होनहार छात्रा-छात्राएं अपनी प्रतिभा के बल पर ना केवल अपने परिवार का बल्कि शहर का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। जिनमें एक ऐसी प्रतिभा कु. स्वजा गुप्ता पुत्री डाॅ. राजेश गुप्ता भी सामने आयी हैं जिसने आल इण्डिया काॅम्पटिशन डिजाइनिंग में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए बी डिजाइनिंग ग्राफिस, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाडा पंजाब में प्रवेश किया है। जिनके पिता हरिद्वार में राजकीय मेला हाॅस्पिटल में एक चिकित्सक हैं जोकि चिकित्सक अधीक्षक के पद पर तैनात है। वहीं माता श्रीमती भावना गुप्ता एक ग्रहणी होने के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त है। जिन्होंने अपने बेटी के हौसले को बढाते हुए उसके हर कदम पर उसका सहयोग किया है।
कु. स्वजा गुप्ता
जिसका नतीजा यह कि कु.स्वजा गुप्ता में इतना में इतना काॅफिटेंट हैं कि वह डिजानिंग के हर पहलु को अच्छे ढंग से समझते हुए आगे बढ रही है। पेटिंग व डिजाइनिंग के प्रति रूचि बचपन से हावी रही हैं। कु. स्वजा गुप्ता ने समान्य शिक्षा लेने के दौरान भी कई ऐसी पेेटिंग बनाई, जिसको सब ने सराहा है। जिसने अपनी पेटिंग में स्केच से लेकर रंगों का साहरा लेकर अकल्पनिक अपनी सोच के जरिये अपने हुर्नर के पेटिंग के रूप में उतारा है। जिसकी कुछ ऐसी पेटिंग भी शामिल हैं जिनको बनाने में स्वजा गुप्ता को 50-
100 घण्टों तक का समय लगाया है, उसकी कई पेटिंग को एग्जिविशन में भी रखा गया है।
कु.स्वजा गुप्ता ने ग्राफिस के जरिये दिखाई अपनी तस्वीर
जहां पर पेटिंग के कदरदानों ने हजारों की बोली भी लगाई, मगर कु. स्वजा गुप्ता ने अपनी किसी भी पेटिंग को बेचा नहीं। उसकी सोच हैं कि वह आज के माहौल को अपनी पेटिंग
के जरिये जनमानस के सामने रखे।
कु. स्वजा गुप्ता फुर्सत के पलों में परिवार के साथ
कु. स्वजा गुप्ता ने कम्प्यूटर के जरिये ऐसी ग्राफिस तैयार की हैं जिसको देखकर एक प्रोफेशनल ग्राफिस मैन भी चकरा जाए कि छोटी से उम्र ने एक छात्रा ने इतने कम समय में इस पायदान पर अपनी काबलियत का प्रदर्शन कर सभी चकित कर दिया है। जहां पर पहुंचने के लिए लोगों को सालों का समय लग जाता है। कु. स्वजा गुप्ता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाडा पंजाब की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जिसका जजबा कुछ कर गुजरने का रखती है। कु. स्वजा गुप्ता का कहना हैं कि वह ग्राफिस के जरिये कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि जिसे देखकर लोगों को नयापन लगे। उसकी बचपन की पेटिंग बनाने की रूचि ने उसको आगे बढने साहस दिया हैं और उसके माता-पिता का हमेशा उसके हर कदम पर साथ दिया है। जिनके सहयोग व आशीवार्द से वह आगे बढ रही है।