
रामेश्वर शर्मा
हरिद्वार। केटरिग व्यापारी राजेन्द्र कुमार की माता जी श्रीमती सावित्री देवी जी का आज देहात हो गया, जोकि 85 वर्ष की थी। उनके गुरू श्री अमरजीत सिंह जी ने उनको अपनी माता जी की आँखें दान कराने की प्रेरणा दी। जिसपर राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार और सौरभ निर्मल आश्रम आई इंस्टिटयूट, ऋषिकेश को सूचित किया। संस्थान की टीम डाॅ. मिताली और मकरेंदु ने कनखल पहुंचकर पार्थिव शरीर से काॅर्निया प्राप्त किया। संस्थान प्रशासन ने नेत्रादान महादान के लिए परिवार का धन्यवाद किया। जिसके पश्चात सावित्री जी का दाह संस्कार कनखल शमशान घाट पर कर दिया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।