सुसाइड की वजह का नहीं चला पता, नहीं मिला सुसाइड नोट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ससुराल में रह रहे एक युवक ने रविवार की रात को मानसिक तनाव में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ने व ससुरालियों को मामले की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। दामाद को उपचार के लिए तत्काल बंगाली अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गयी। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मनीष सैनी पुत्र स्व. ओमप्रकाश सैनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार जोकि कुछ समय से अपनी ससुराल मिशरपुर कनखल में रह रहा था। जिसने बीती रात मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। मनीष की हालत बिगड़ने और मामले की जानकारी लगने पर ससुरालिए उसको उपचार के लिए बंगाली अस्पताल ले गये। जहां पर सोमवार की सुबह मनीष ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस को कोई कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
