प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों एवं इकाइयों से कुल 32 विवेचक
लीना बनौधा
हरिद्वार। गृह मंत्रालय भारत सरकार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में उत्तराखंड पुलिस के विवेचको एवं अभियोजकों हेतु पांच प्रशिक्षण सत्र के क्रम में 20 सितम्बर 2021 से पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक के0एल0 शाह द्वारा प्रशिक्षु विवेचको को महिला सुरक्षा की विवेचना में गुणवत्ता बढ़ाने के गुर सिखाए। इसके अतिरिक्त संस्थान में प्रचलित चीता पुलिस के प्रशिक्षुओं को भी व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह पवार, उप सेनानायक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में महिला सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों की विवेचना को उच्च गुणवत्ता परक बनाए जाने हेतु पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा यह प्रशिक्षण आयोजित कराए जा रहे हैं।मोहनलाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों एवं इकाइयों से कुल 32 विवेचक जिसमें 17 महिला एवं 15 पुरुष विवेचक है को नामित किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान हरि विनोद जोशी अपर निदेशक अभियोजन, रक्षित टंडन निदेशक हेक्टेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, जेएस बिष्ट सदस्य राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण देहरादून, महेंद्र सिंह नेगी सेवानिवृत्त निरीक्षक देहरादून, मोहन पंत विशेष लोक अभियोजक, डॉ आशीष भूत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश, विशाल सक्सेना वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय मुंबई महाराष्ट्र, डॉक्टर बीना कृष्णन क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट देहरादून, सुश्री सौदामिनी सिंह कॉरपोरेट ट्रेनर गुरुग्राम हरियाणा, विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तराखंड कि प्रशिक्षित टीम एवं एसटीएफ देहरादून की प्रशिक्षित को प्रशिक्षण के दौरान आमंत्रित कर विशेष व्याख्यान देकर प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया जाएगा उद्घाटन अवसर पर संजय चौहान निरीक्षक नरेश चंद्र ज़खमोला प्रतिसार निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला निरीक्षक संदीप नेगी एच डी आई सहित प्रशिक्षक स्टॉप उपस्थित रहे।
