 
                सर्वानन्द घाट हरिद्वार से समाधि स्थल तक निकालेगे पदयात्रा
हिमाचल प्रदेश में होने वाली तीन दिवसीय धर्म संसद स्थगित 
लीना बनौधा
हरिद्वार। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी व स्वामी अमृतानंद गिरी ने योगी ज्ञाननाथ के आदेश पर दिल्ली में गांधी की समाधि पर आमरण अनशन करने का संकल्प लेने की जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पैरों के दिव्यांग संत योगी ज्ञाननाथ महाराज व प्रज्ञाचक्षु संत स्वामी कृष्णानंद के नेतृत्व में 27 फरवरी को विजया एकादशी पर सर्वानन्द घाट से पांच संतों की पदयात्रा गांधी की समाधि के लिए रवाना होगी।
इस पदयात्रा में किसी भी कार्यकर्ता को सम्मिलित नहीं किया जाएगा, क्योंकि अगर ज्यादा लोग यात्रा में सम्मिलित होंगे तो कहीं भी पुलिस जिहादियों से मिलकर राजनैतिक दवाब में पदयात्रियों पर कोई भी झूठा मुकदमा बना कर उनके लिये मुसीबत खड़ी कर सकती है। संतो ने यह निर्णय लिया है कि अब गांधी की विचारधारा पर ही गांधीवादी तरीको से ही संघर्ष करेंगे, ताकि पुलिस प्रशासन को झूठे मुकदमे दर्ज करने का कोई मौका न मिले। उन्होंने बताया कि संत मां बंगलामुखी का यज्ञ करने के बाद ही अपनी पदयात्रा प्रारम्भ करेगें।
योगी ज्ञाननाथ महाराज ने बताया कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी आज इस्लामिक जिहादियों के षड्यंत्र का शिकार हो गए हैं। हम उनकी रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं पर उनके सम्मान के लिये लड़ते हुए मर तो सकते ही हैं, हम यहीं करने जा रहे हैं। हम उनकी रिहाई तक दिल्ली में गांधी की समाधि पर आमरण अनशन करेंगे।

 
                                     
                 
                 
                