मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा ब्लड बैंक हरिद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं है, भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रक्तदान करने वालों में रवीश भटीजा, रविंद्र सिंह नेगी, अखिल तनेजा, मनीष शर्मा, आकाश त्यागी, संजय चोपड़ा, आशीष कुमार, सुमित ठाकुर, आदित्य खन्ना, जावेद हितेश भटीजा, अनीष अरोड़ा, नागेश पाल, रिपुल चड्डा, ग्रवित सुरी,जलज सूरी, विजय जोशी, रवि शुक्ला, संदीप नगरानी, विशाल शर्मा, पवन बंसल, अरविंद खनेजा, विनोद शर्मा आदि रहे। सोसायटी द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया, इस अवसर पर व ब्लड बैंक के सहयोगी महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, रैना नैयर, वर्णिक चौधरी मनोज चमोली, रजनी चौधरी उपस्थित थे।
