
संगम ट्रस्ट का स्थापना दिवस
लीना बनौधा
देहरादून । संगम ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा की संगम ट्रस्ट सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है जो की सराहनीय है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि संगम ट्रस्ट ने लोक संस्कृति, परंपरा, सामाजिक सद्भाव, आपसी समन्वय आदि विषयों को लेकर विगत कई वर्षों से समाज के बीच में कार्य कर रहा है। जिससे न केवल सामाजिक जागरण हो रहा है बल्कि ट्रस्ट द्वारा निर्धन छात्रों को प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति, पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कलाकारों को मंच भी प्रदान किया जा रहा है। संगम ट्रस्ट अपना स्थापना दिवस कोराना महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मना रहा था । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वैद्य बालेंदु प्रकाश ने संगम की सराहना करते हुए कहा कि आज जब पूरा विश्व महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में संगम परिवार के लोगो ने जरूरतमंद लोगों की सेवा कर के एक मिसाल पेश की है। उन्होंने संगम के लगातार हो रहे विस्तार की सराहना की । कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जिलों के साथ उत्तर प्रदेश के कई जगहों से लोग जुड़े। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान हिंदी फिल्मी कलाकारों ने मुंबई से जुड़कर अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित ने दीप जला कर किया जिसके बात निम्बस ग्रुप आफ कालेज के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्योमकेश दुबे ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जस्टिस केडी शाही ने कहा अपनी संस्कृति के संरक्षण को संगम जैसी संस्था जरूरी है। संगम ने पिछले वर्षों में जिस तरह से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये वह सराहनीय है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव राजेश तिवारी ने पूरे संगम की कार्य वृत्ति को सबके सम्मुख रखा, उन्होंने संगम के लगातार किए जा रहे कार्यों को और मजबूती से बड़े स्तर पर करने के लिए सभी सदस्यों से अनुरोध किया। श्री तिवारी ने कहा कि संगम आज जिस तरह से सबको जोड़ करके अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है वह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में संगम ने जरूरतमंदो की कैसे मदद की। कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष शिव शंकर कुशवाहा ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद देते हुए कहां की आज कोरोना काल के दौर में ऑनलाइन जुड़ कर लोगों ने संगठन की मजबूती को दर्शाया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम रत्न के रूप में श्याम शुक्ला जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राइजिंग स्टार रजत शुक्ला द्वारा की गयी। कार्यक्रम के बीच में मुंबई से आये कई कलाकारों ने जुड़कर अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में रुद्रपुर से गौरव सक्सेना, कामिनी श्रीवास्तव हल्द्वानी से मुरारी प्रसाद, हरिद्वार से विकास सिन्हा, कोटद्वार से अमित जयसवाल सहित लगभग 15 स्थानों से लोगों ने जुड़ करके अपनी बातें रखीं। वही देहरादून में निंबस एकेडमी से आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने शामिल होकर के कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में धीरेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत शुक्ला , संजय श्रीवास्तव, बीपी पांडेय, जे पी तिवारी,संजय पांडेय सहित कई लोगों ने अपनी बात रखी।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जस्टिस के डी साही जी के कार्यकाल पूरा होने के उपरांत सर्वसम्मति से श्री राजेश तिवारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसकी घोषणा श्री बी पी पांडे ने की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित व ऑनलाइन जुड़े सभी लोगों को धीरेंद्र प्रताप के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।