मृतक के पास से मिली हजारों की नगदी व अन्य समान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत हालत में एक युवक को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल ले पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के पास से हजारों की नगदी, घड़ी, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक डायरी बरामद की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि सुबह 108 एम्बुलेंस को सूचना मिली कि हाथीपुल पर एक युवक अचेत हालत में पड़ा है। सूचना पर 108 एम्बुलेेंस ने मौके पर पहुंचकर अचेत युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर सूचना पुलिस को भेज दी। पुलिस ने मृतक के पास से 58 हजार की नगदी, एक घड़ी, पर्स, आधर कार्ड, पैन कार्ड और एक डायरी बरामद की है।
आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी मौनी बाबा आश्रम के पीछे कोतवाली नगर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक रोडीबेलवाला क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पैसे एकत्रित कर बैंक में जमा करने का काम करता था।
