
पिता दोनों की मौत सांप डंसना बता रहा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ठोकर नम्बर 10 स्थित झोपडी में दो मासूमों की संदिग्ध् मौत से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौकेे पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ने दोनों मासूमों को सांप के डंसने से मौत की जानकारी दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर, रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है। जिसमें मासूमों की मौत का खुलासा हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंट्राॅल रूम से कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि ठोकर नम्बर 10 स्थित एक झोपड़ी में दो मासूम मृत हालत में पड़े है। सूचना पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, रोड़ीबेल वाला प्रभारी पवन डिमरी ने मौके पर पहुंच कर झोपड़ी से दो मासूमों शिवम् उम्र ढाई साल और मुन्नी उम्र तीन माह के शव बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान मृतक के पिता रीकू निवासी ग्राम जगजीतपुर कनखल हाल निवासी ठोकर नम्बर 10 कोतवाली नगर हरिद्वार ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उसके बच्चों के रोने की आवाज सुनी, जागने पर उसने देखा कि एक काले रंग के सांप को झोपड़ी से निकलता देखा। उसके दोनों बच्चों को सांप ने डंस लिया, किसी तरह उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर शव को लौटा दिया। पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर उनको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार दोनों मासूमों की मौत संदिग्ध् प्रतीत हो रही है। इसलिए मासूमों की मौत की सही वजह के लिए दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।