पिता ने बेटे की हत्या करार दिया, पुलिस आत्महत्या मान रही
पुलिस ने लिया पूछताछ के लिए चार हिरासत में
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात संदिग्ध् परिस्थितियों में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही हैं, जबकि मृतक के पिता की ओर से बेटे की हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नतीश कुमार पुत्र वीरू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी कुम्हारगढा कनखल की संदिग्ध् परिस्थितियों में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार मृतक नतीश कुमार का किसी बात को लेकर पडौसी मनोज से झगडा हुआ था। जिसमें मृतक नतीश कुमार ने मुंह से मनोज कुमार की उंगुली काट ली, घटना को लेकर दोनों पक्ष मकान मालिक द्वारिका के पास पहुंचे और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपनी दलील पेश की। जिसपर मकान मालिक ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि दोनों अपने-अपने कमरों पर पहुंच कर फिर से झगड पड़े। पुलिस ने लोगों के द्वारा बताये अनुसार मृतक नतीश कुमार ने गुस्से में आकर मनोज को यह कहते हुए घर से चाकू निकाल लिया कि तुम मुझे मारना चाहते हो ओर खुद की छाती में चाकू मार लिया। बताया जा रहा हैं कि अधिक खून बहने के कारण नतीश कुमार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए मनोज सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के रिक्शा चालक पिता वीरू के अनुसार उसके बेटे का दो दिन पूर्व पडौसी महिला के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ था। बीती शाम उसका बेटा घर में अकेला था वह काम पर था। और उसकी पत्नी कंचन जोकि हरकी पौडी पर केन बेचती हैं वह भी सात साल की बेटी के साथ हरकी पौडी पर थी। जब वह रात को घर पहुंचे तो वहां पर पुलिस व पडौसी जमा थे। जानकारी पर पता चला कि उसके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। पीडित पिता ने अपने बेटे की हत्या कियेे जाने की बात कही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पीडित की ओर से घटना के सम्बंध् में कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार एक युवक ने पडौसी से किसी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान अपने आप को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों द्वारा दी गयी है। पूछताछ के लिए पुलिस ने चार को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
