
पुलिस प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण हार्ट अटैक मान रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संदिग्ध् परिस्थितियों में आज सुबह एक मजदूर कमरे में मृत मिला है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर नागेन्द्र पुत्र धर्मनाथ उम्र करीब 46 वर्ष निवासी सारन बिहार हाल निवासी हिलबाई पास मार्ग खड़खड़ी हरिद्वार आज सुबह कमरे में मृत हालत में मिला। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक मजदूर हैं और गर्मी सीजन में आइसक्रीम बेचने का काम करता था। अब जबकि गर्मी का सीजन शुरू हुआ था तो मृतक 13 मार्च को बिहार से आइसक्रीम कारोबारी के यहां पर काम करने के लिए पहुंचा था। लेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लाॅकडाउन हो गया। आइसक्रीम कारोबारी ने मजदूर को अपनी उपरी मंजिल पर रहने के लिए एक कमरा दिया हुआ था। जब आज देर तक मजदूर नीचे नहीं उतरा तो आइसक्रीम कारोबारी ने उफपरी मजिंल जाकर देखा तो वह कमरे में मृत पड़ा मिला। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मजदूर की मौत का कारण हदय गति रूकना बता रही है। लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार एक मजदूर आज सुबह कमरे में मृत हालत में मिला है।