
बाजार जा रही वृद्धा को बनाया था बाइक सवारों ने शिकार
पुलिस बाइक सवार दोनों युवकों को तलाशने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सम्मोहन कर वृद्धा से पहने सोने के जेवर व मोबाइल लेकर फरार मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस पूूरे दिन बाइक सवार ठगों की तलाश में दौड़ती रही, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के सहारे बाइक सवारों की पहचान के प्रयास किये, मगर खास जानकारी नहीं लग पायी है। एसओजी टीम भी बाइक सवार ठगों को पकड़ने में लगी हैं और वृद्धा मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया हैं जिसको ठग ले उड़े है। पुलिस के मुताबिक घटना के सम्बंध् में कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए ठगों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा बताते चले कि भैरव मंदिर काॅलोनी कनखल हरिद्वार निवासी सुध शर्मा पत्नी सत्य प्रकाश शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष दोपहर के वक्त बाजार में सामान लेने जाते वक्त काॅलोनी से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो युवक मिले। बाइक सवारों ने वृद्धा को रोक कर किसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने की बात कहते हुए उलझा कर वृद्धा को बंगाली मोड़ के पास ले जाकर सम्मोहन कर पहने सोने के जेवरात व मोबाइल ठग कर फरार हो गये थे। जब वृद्धा का सम्मोहन टूटा और घटना का एहसास हुआ तो उसने शोर मचा दिया। वृद्धा का शोर सुनकर लोगों की भीड जमा हो गयी, मामले की जानकारी लगने के बाद लोगों ने बाइक सवार युवकों को तलाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस सहित पीडिता के बेटे नीरज शर्मा को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बाइक सवार ठगों की तलाश शुरू की, मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस पूरे दिन बाइक सवार ठगों की तलाश में जुटी रही, मगर नतीजा शून्य रहा। पुलिस ने क्षेत्रा में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए ठगों की पहचान के प्रयास किय। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाइक सवार ठगों को दबोचने के लिए एसओजी को भी लगाया गया है। कनखल कार्यवाहक प्रभारी चन्द्र मोहन सिंह के अनुसार पुलिस और एसओजी बाइक सवार ठगों की तलाश में जुटी है। लेकिन घटना के सम्बंध् में अभी तक पीडित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।