पुलिस ने किया आरोपियों से चोरी का सामान बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार दिन पूर्व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सलेमपुर स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्रतार कर लिया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी का समान बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 26 मई को सलेमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शकुंतला पत्नी विपिन सिंह ने तहरीर देकर स्कूल में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद चोरों की तलाश में पुलिस टीम का गठन करते हुए चोरों की तलाश शुरू की गयी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बहादराबाद लोहे के पुल से ज्वालापुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्कूल में चोरी करने वाले तीन लोग प्लास्टिक के थैले में चोरी का समान लेकर जाते देखे गये है।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गवाये पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से स्कूल में चोरी का समान बरामद हुआ। जिनको पकड़कर पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अंकित उर्फ दमूडा पुत्र धर्म सिंह निवासी जोहडके पास ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार, संजय पुत्र काशी राम निवासी उपरोक्त और सितेश पुत्र सहीराम निवासी नई टंकी के पास ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ही बंद स्कूल के कमरों का ताला तोड कर चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी ओर समान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के पश्चात न्यायाालय में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया।
