
सात स्थानों पर बनेगे सेंटर, ढाई सौ लोगों का होगा प्रतिदिन परीक्षण
मरीजों को दवा व चश्मे होगे निःशुल्क वितरित, आपरेशन की भी हैं सुविधा
सक्षम का 11 मार्च से 27 अप्रैल तक होगा आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2021 में सक्षम द्वारा नेत्र कुंभ का भव्य व दिव्य आयोजन करने जा रहा है। जिसके तहत कुंभ मेला क्षेत्र में सात स्थानों पर नेत्र सेंटर बनाये गये है। जहां पर दोे-दो यूनिट बनाई जाएगी और वहां पर रोजना 250 लोगों के नेत्रों का परीक्षण के साथ-साथ औषद्यी व चश्मों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डाॅ. संतोष क्रलेती एवं प्रांत सचिव ललित पंत ने सयुंक्त रूप से पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आयोजित नेत्र कुंभ 2019 की भांति हरिद्वार नेत्र कुंभ 2021 में भी भव्य व दिव्य तथा निशुल्क होगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तरीय आयुर्विज्ञान संस्थान से मुख्य एवं अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ तथा आप्टोमेट्रिस्ट द्वारा नेत्रों का परीक्षण कराया जाएगा। सक्षम का प्रयास होगा कि प्रत्येक श्रद्धालुओं व संत महात्माओं के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें उत्तम गुणावत्ता के चश्मे निःशुल्क वितरित किये जाए। उन्होंने बताया कि सक्षम द्वारा सात स्थानों स्वामी विवेकानंद मेडिकल हेल्थ मिशन हरिद्वार, हंस फांउडेशन नेत्र चिकित्सालय बहादराबाद, दिव्य प्रेम मिशन चंडीघाट हरिद्वार, शांतिकुंज हरिद्वार, नीलकंठ नेत्र चिकिसालय कनखल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज हरिद्वार, पंतद्वीप और हरिद्वार मेला क्षेत्र में खोले जाएगे। प्रत्येक सेंटर में दो-दो यूनिट काम करेगी। जिसके माध्यम से रोजाना ढाई सौ लोगों का परीक्षण करते हुए उनको चश्मे आदि औषद्यी वितरित की जाएगी। इन्हीं सेंटरों पर चश्मे बनाने की वर्कशाॅप भी स्थापित होगी। यदि किसी मरीज को आपरेशन करने की आवश्यकता पडती हैं तो उसके लिए भी 40 नेत्रालायों से सम्पर्क किया गया है। जिनमें मरीजों की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। उनकी ओर से एक लाख चश्मे वितरित किये जाएगे। प्रयागराज में उनके द्वारा एक दिन में चार हजार चश्मे वितरित करने का रिकाॅॅॅर्ड है। हरिद्वार महाकुंभ मेले में नेत्र कुंभ 2021 के माध्यम से अपने ही रिकाॅॅर्ड तोड़ने का प्रयास करेगेें। नेत्र कुंभ 2021 में 11 मार्च से प्रारम्भ होकर 27 अप्रैल तक काम करेगा। श्रद्धालुओं सहित स्थानीय नागरिकों से सक्षम द्वारा आयोजित नेत्र कुंभ 2021 का लाभ लेने की अपील की गयी है। प्रेसवार्ता के दौरान चंन्द्रशेखर, डाॅ. संजय गुप्ता, कपिल रतूडी, अनंत प्रकाश मेहरा, शिवराम, कृष्ण और कमल पंत आदि मौजूद रहे।