♦संतों व हिन्दुवादी संगठनों ने घटना को लेकर हरकी पौडी पर किया प्रदर्शन
♦स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए की तीखी प्रतिक्रिया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रयागराज में माद्य मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान के लिए रोके जाने तथा उनके शिष्यों के शिखा पकड कर घसीटने और मारपीट करते हुए उनको अपमानित करने की घटना को लेकर हरिद्वार तीर्थनगरी में विरोघ शुरू हो गया है। घटना के विरोध में हरिद्वार के संतों व हिन्दुवादी संगठनों ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरकी पौडी क्षेत्र में घटना की घोर निंदा करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान संतों व हिन्दुवादी नेताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से घटना से आहत होकर धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मांफी मांगने और उनको सम्मान जनक तरीके से स्नान कराने और शंकराचार्य समेत उनके शिष्यों को अपमानित करने वाले प्रशासनिक समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।
घटना की निंदा कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में संत स्वामी प्रबोधानंद महाराज, भारत साधु समाज उत्तराखण्ड के अध्यक्ष योगी सत्यव्रतानंद महाराज, हिन्दुवादी नेता विनोद मिश्रा, श्री अखण्ड परशुराम अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, कुलदीप शर्मा, प्रवीण शर्मा आदि संत व हिन्दुवादी संगठन व श्रद्धालु मौजूद रहे।
