
तीनों हत्यारोपी साधु फक्कड गिरफतार
आरोपियों से चाकू, डण्डा व चिमटा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में दिनदहाड़े तीन साधु फक्कड़ों ने एक साधु के पेट में चिमंटा घुसेड कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारे साधु फक्कड़ों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारोपी साधु फक्कडों को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, डण्डा व चिमटा बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह सुचना मिली कि पंतद्वीप पार्किग घाट पर तीन फक्कड साधुओं ने मिलकर एक साधु फक्कड़ की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये गये। घटना स्थल के आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र चना राम उम्र करीब 60 वर्ष निवासी एकता नगर फतेहाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला कि सुबह साधु फक्कड मनजीत पुत्र गुरूदयाल निवासी नहटौर बिजनौर अपने दो साथियों देवेन्द्र सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी कुंवारी पट्टी टिहरी और शंकर गिरि शिष्य कर्म गिरि निवासी ठोकर नम्बर 3 भोपतवाला हरिद्वार के साथ साधु फक्कड प्रकाश के पास पहुंचा। जिन्होंने साधु फक्कड प्रकाश से सौ रूपये मांगे। जिसपर प्रकाश ने तीनों को सौ रूपये देने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर विवाद हो गया। तभी तीनों साधु फक्कड प्रकाश पर टूट पड़े और उसके पेट में चिमटा घुसेड दिया। जिससे साधु फक्कड प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर हत्यारोपी साधु फक्कड़ों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपी साधु फक्कडों को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, डण्डा व चिमटा बरामद कर लिया है। हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।