आरोपी रोडीबेलवाला क्षेत्र में गांजा बेचने के प्रयास में धरा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। साधु भेषधारी एक गांजा तस्कर को मंगलवार को रोडीबेलवाला पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्रतार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब सवा लाख का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल अपने हमराह के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान साधु भेष में एक संदिग्ध् नजर आया, जिसकी गतिविधि पुलिस को संदिग्ध् लगी। जिसको हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी। जिसके पास से पुलिस ने 7.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया। चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल आरोपी को पकड कर चौकी लेकर पहुंचे।
जहां पर पूछताछ के दौरान साधु भेषधारी गांजा तस्कर ने अपना नाम राजेश्वर पुरी पुत्र स्व. होरी लाल निवासी कल्याणपुर थाना क्लायनपुर जिला कानपुर हाल उमामहेश्वर आश्रम कर्णप्रयाग चमोली बताते हुए खुलासा किया कि वह गांजा तस्करी करता है। जोकि हरिद्वार में साधु भेष धारण कर गांजा बेचने के लिए आया था कि पकड़ा गया। आरोपी से बरामद किया गया गांजे की कीमत बाजार में करीब सवा लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
