लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तीसरे चरण के दूसरे दिन भी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने चिकित्सालयों में 8 बजे से 10 बजे तक धरना प्रदर्शन और कार्यलयों में 10से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार कर पूरे प्रदेश में अपना विरोध प्रकट किया ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, उपशाखा ऋषिकुल और गुरुकुल के मंत्री जयनारायण सिंह, आशुतोष गैरोला, दिनेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण न होने की दशा में 29 जुलाई को सभी कर्मचारी सामूहिक सीएल लेकर महानिदेशालय और विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे और अपनी न्यायोचित मांगी के लिए आवाज उठाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन, जिला मंत्री राकेश भँवर, वरिष्ठ सलाहकार रमेश चंद्र पंत, धर्म सिंह, महिला उपाध्यक्ष ममता, सलाहाकार सुदेश, संतोष कुमारी ने संयुक्त् रूप से कहा कि कर्मचारियों की मांग न मानना महानिदेशालय ओर विश्वविद्यालय को भारी पड़ने वाला है कर्मचारी30 जुलाई से बिना अन्न ग्रहण किये अपनी ड्यूटी कर सत्याग्रह करेंगे कर्मचारियों को कुछ भी होने की दशा में इसका जिम्मेदार सिर्फ विभागाध्यक्ष होंगे।
कार्य बहिष्कार में रमेश चंद्र पंत शिवनारायण सिंह, शीशपाल, मूलचंद चौधरी, अनिल कुमार, आशुतोष गैरोला, अरुण, ताजबर सिंह, लोकेश, कमल, कामेंद्र, धर्म सिंह,पप्पू सैनी, सुखपाल सिंह, सोमप्रकाश, अवनीश, दुर्गा सिंह,जयनारायण अजय कुमार, चंद्रप्रकाश,मनीष पंवार, राजकिशोर,दिनेश ठाकुर, सत्यवीर सिंह,अंकित, पप्पू, प्रवीण भारती, नीलम, अनिता, ममता, पूनम, अजय रानी, नीलम बिष्ट, रजनी इत्यादि ने विरोध प्रदर्शन किया।
