
साले ने कराया सिडकुल थाने में जीजा पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल में सालों को नौकरी दिलवाने के नाम पर किश्तों में करीब 21 लाख हड़पने का मामला सामने आया है। जीजा को लाखों देने के बाद भी नौकरी न लगने पर साले ने सिडकुल में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जीजा पर पैसे वापस मांगने पर जीजा द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार उनियाल ने बताया कि प्रवीण सिंह पुत्र समय सिंह निवासी 011/8 नवोदय नगर कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार ने थाना सिड़कुल में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि उसके जीजा आलोक वर्मा पुत्र किशनलाल वर्मा निवासी निरंजनी बाग श्रीनगर पौडी गढवाल हाल निवासी लैट नम्बर-102 ब्लाक-ए- मंत्रा हैप्पी होम्स थाना सिडकुल जोकि भेल में ब्लाॅक ए में एसिसटेंट इंजिनियर के पद पर कार्यरत है।
जिन्होंने कहा था कि तुम दोनों भाईयों ने आईटीआई की हुई है। तुम्हारी और तुम्हारे भाई हरदीप सिंह की नौकरी भेल में लगवा दूंगा। जिसके लिए पैसे खर्च करने पडेगें। जीजा पर विश्वास करते हुए किश्तों पर उनके खातों में पैसे डलवाना शुरू कर दिये। लेकिन जब जीजा के पास 20 लाख 84 हजार 700 रूपये पहुंच गये। लेकिन उसके बावजूद भी नौकरी नहीं लगवाने पर उनके पिता ने जीजा पर पैसे वापस मांगने का दबाब बनाया तो जीजा आलोेक वर्मा ने 18 फरवरी 22 को पैसों के सम्बंध् में नोटरी से एक अनुबंध् तैयार कर दिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी पैसे वापस नहीं कियें। आरोप हैं कि अब उसके जीजा आलोक वर्मा द्वारा पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।