
घर से चोरी कर पीता हैं शराब, रोकने पर करता हैं मारपीट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक मां ने अपने नशेडी बेटे से जान का खतरा बताते हुए सिड़कुल थाना पुलिस से शिकायत करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि एक महिला गीता सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह निवासी नेहरू काॅलोनी मंथरा के पीछे सिड़कुल हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसको बेटा जयराज सिंह दिन भर शराब पीता रहता है। जब उसको शराब पीने से रोकते हुए तो वह घर में सभी के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करता है। इतना ही नहीं घर में रखे पैसे भी चुरा कर ले जाता हैं और उसकी शराब पीता है। जब पैसे चुराने का विरोध् किया जाता है, तो वह गाली गलोच करते हुए मारपीट कर धमकी देता हैं कि अगर उसको पैसे नहीं दिये तो तुम सब को जान से मार दूंगा।
पीडिता ने तहरीर के माध्यम से सिड़कुल पुलिस ने अपने ही बेटे से जान का खतरा बताते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नशेडी बेटे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मां की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।