*डिलीवरी के लिए महिला को लाया गया था रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल
*हंगामा व तोड़फोड़ देख हॉस्पिटल चिकित्सक व स्टॉफ हॉस्पिटल छोड़ कर भागे
*घटना की शिकायत दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस से नहीं की
*तोड़फोड़ करने वाले लोगों को पुलिस चिंहित कर रही, होगी कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर गर्भवती महिला की डिलीवरी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों समेत उनके शुभचिंतकों ने हंगामा करते हुए हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की । हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्टॉफ पहले ही गुस्साएं मरीज के परिजनों के रूख को देखते हुए हॉस्पिटल को छोड़ कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले भी भाग खड़े हुए।
पुलिस के मुताबिक घटना के सम्बंध में दोनों प़क्षों में से किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। महिला की अभी तक क्या स्थिति हैं, पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पुलिस अपने स्तर पर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वालों को चिंहित करने का प्रयास कर रही है। जिनकी शिनाख्त होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव रोशनाबाद स्थित रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों व शुभचिंतकों ने हॉस्पिटल चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टॉफ मरीज के परिजनों व शुभचिंतक के गुस्से को देखकर हॉस्पिटल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। दिलचस्प बात हैं कि हॉस्पिटल के संचालक या किसी स्टॉफ ने हॉस्पिटल में की जा रही तोड़फोड़ करने की सूचना पुलिस को नहीं दी।
घटना की सूचना पुलिस को आसपास के लोगों से मिलने पर मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले महिला के परिजन व शुभचिंतक भाग खड़े हुए। हॉस्पिटल में की गई तोड़फोड़ को आसपास के लोगों ने मोबाइल पर वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में तोड़फोड़ करने वाले युवक हॉस्पिटल के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ते नजर आये। ताकि उनका चेहरा कैमरे में कैद ना हो जाए।
सिड़कुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था। आरोप हैं कि हॉस्पिटल के चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गयी। जिससे गुस्साएं परिजनों समेत उनके शुभचिंतकों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल संचालक समेत स्टॉफ मरीज के परिजनों के गुस्से को भांपते हुए हॉस्पिटल छोड़ कर भाग गये। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर तोड़फोड़ करने वाले भाग खड़े हुए। घटना को लेकर हॉस्पिटल संचालक और मरीज पक्ष की ओर से अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हॉस्पिटल संचालक और मरीज के परिजनों से सम्पर्क करने के लिए फोन किया गया, लेकिन उनके मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहे है। बताया जा रहा हैं कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसके परिजन उसको लेकर बरेली चले गये है। चूंकि महिला मूल रूप से बरेली की रहने वाली है और उसका परिवार रोशनाबाद गांव में किराये पर रहता हैं महिला का पति सिड़कुल फैक्ट्री में काम करता है। लेकिन पुलिस हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वालों को चिंहित करने का प्रयास कर रही है। जिनकी शिनाख्त होने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी। लेकिन महिला की क्या स्थिति हैं, अभी पता नहीं चल सका है।