
आरोपियों से 9—9 ग्राम स्मैक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ऋषिकुल ग्राउंड के समीप गंगा घाट से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती शाम को मायापुर चौेकी प्रभारी संतोष सेमवाल पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने ऋषिकुल गा्रंउड के समीप राम घाट पर दो संदिग्ध नजर आये। जोकि पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जिनपर शक होने पर पुलिस ने उनको पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 9-9 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस आरोपियों को लेकर मायापुर चौकी पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रिजवान उर्फ विशाल पुत्र इरशाद निवासी हवीबगढ लाल मस्जिद के पास कुतुबशेर सहारनपुर और अलीशान पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी बासठ हुडडा फिरदौस मस्जिद के पास थाना मण्डी जिला सहारनपुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।