
पाॅजिटीव मरीज सम्पर्क के 49 लोग भी ऋषिकुल में भर्ती
लीना बनौधा
हरिद्वार। कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी ने मीडियां को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जानकारी दी हैं कि राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 5 लोग भर्ती हैं, जिनमें तीन कोरोना वायरस संक्रमित हैं जबकि दो को लक्षण के आधार पर रखा गया है। वहीं राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रूड़की के आइसोलेशर वार्ड में 18 लोगों को लक्षण के आधार पर रखा गया है। जबकि ट्टषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरिद्वार में 49 लोगों को आइसोलेशन मे रखा हैं जोकि पाॅजिटीव जमातियों के सम्पर्क में थे। जनपद हरिद्वार से अब तक 256 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिनमें 185 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें 182 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटीव मिली है। और 71 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। जनपद हरिद्वार में गुरूवार के विभिन्न क्षेत्रों में 825 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। वहीं ज्वालापुर क्षेत्र से मिले दो पाॅजिटीव मरीजों को देखते हुए पूरे क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की 40 टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा जिला कंट्राॅल रूम में विभिन्न क्षेत्रों से 24 लोगों की शिकायते मिली हैं जिनका समय पर कार्यवाही की गयी है। साथ ही 61 जमातियों को ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरिद्वार में आइसोलेशन में रखा गया हैं, जिनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएगें।