♦आरपीएफ जवानों ने बांद्रा एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद चेकिंग के दौरान पकड़ा
♦विदेशी नागरिक का वाजे की अवधि करीब चार साल पूर्व समाप्त हो चुकी थी
मुकेश वर्मा
हऱिद्वार। रूडकी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चैकिंग के दौरान एक अफगानी नागरिक को दबोचा है। जोकि करीब चार सालों पूर्व समाप्त हो चुके वीजा के बाद भारत में रह रहा था। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूडकी रेलवे स्टेशन आरपीएफ बांद्रा एक्सप्रेस टेªने की चेन पुलिंग मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान आरपीएफ ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान हैरान करने वाली जानकारी समाने आई कि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3 जनपद कंधार, अफगानिस्तान के तौर पर हुई। विदेशी नागरिक बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था। जबकि उसका वीजे की अवधि करीब चार साल पूर्व समाप्त हो चुकी थी, उसके बावजूद वह भारत में रह रहा था।
आरपीएम ने अफगानी नागरिक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस विदेशी नागरिक से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद वह बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत क्यों रह रहा था?। जिसके पास से एक मोबाइल फोन, नगदी, एक पुलिदा (सील सर्वे मोहर) आदि बरामद किया है।
