
सिपाहियों सहित तीन की हालत गम्भीर, हाॅयर सेंटर रेफर
पुलिस ने कराया चार लोगों पर मुकदमा, तीन गिरफ्रतार, एक फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात रोशनाबाद स्थित एक ढाबे पर कार सवार चार लोगों ने ढाबे पर बैठे व्यक्ति पर चाकू से हमला बोल दिया। घटना से वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना में बीच बचाव करने आये दो सिपाहियों सहित पांच लोग चाकू के हमले में घायल हो गये। जिनमें सिपाहियों सहित तीन की हालत गम्भीर देखते हुए उनको रात को ही हाॅयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्यंत सिंह राठी पुत्र जयपाल सिंह राठी निवासी राम नगर काॅलोनी ज्वालापुर का बीती रात रोशनाबाद स्थित नीरज के ढाबे में मौजूद अनिल कुमार चौधरी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि उस वक्त तो अनिल कुमार चौधरी यह कहते हुए ढाबे से चला गया कि वह अभी आता हूॅं। जब वह अपनी कार से लौटा तो उसके साथ उसका भतीजा रजत और दो अन्य लोग मौजूद थे। आरोप हैं कि चारों ने ढाबे में पहुंचते हुए दुष्यंत सिंह राठी पर चाकू से हमला बोल दिया। घटना से ढाबे में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि दुष्यंत चारों से अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान ढाबे में खाना खा रहे गौरव शर्मा, सौरभ शर्मा निवासीगण नया हरिद्वार, भरत पुत्र रमेश, नवीन निवासी राम नगर ज्वालापुर, सिपाही जितेन्द्र सिंह व अरूण कोटनाला ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इसी दौरान हमलावरों ने गौरव, सौरव, भरत, सिपाही जितेन्द्र सिंह व अरूण कोटनाला को चाकूओं से घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि घायलों को उपचार के लिए सिड़कुल स्थित मेट्रो हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर दोनों सिपाहियों अरूण कोटनाला और जितेेन्द्र सिंह सहित भरत की हालत गम्भीर देखते हुए रात को ही तीन को उपचार के लिए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि गौरव शर्मा व सौरव शर्मा को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। बताया जा रहा हैं कि पीडित दुष्यंत सिंह राठी की ओर से अनिल कुमार चौधरी, भतीजे रजत सहित दो अन्य के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्रतार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। सिड़कुल थाना एसओ देवराज शर्मा के अनुसार बीती रात रोशनाबाद ढाबे में हुई चाकूबाजी की घटना में बीच बचाव को आये दो सिपाहियों सहित पांच घायल हो गये। जिनमें सिपाहियों सहित तीन की हालत गम्भीर देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पीडित की ओर से चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमें तीन की गिरफ्रतारी की गयी है।