
मंगलवार की सुबह जेल से हुए थे आठ कैदी फरार
चार अन्य फरार कैदियों की तलाश में पुलिस जुटी
फरार कैदियों में पांच कुख्यात कलीम व नरेंद्र वाल्मीकि के गुर्गे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित अस्थाई जेल भिक्षुक गृह से मंगलवार की सुबह आठ कैदी फरार हो जाने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस प्र्रशासन हरकत में आ गया और कैदियों की तलाश में रोशनाबाद से सटे जंगलों में पुलिस व पीएसी ने संयुक्त रुप से तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही जनपद की सभी सीमाओं पर सघन चैंकिग अभियान चलाया गया। फरार कैदियों में प्राॅपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मामले के पांच आरोपी भी शामिल है। जोकि जेल में बंद कुख्यात कलीम व नरेंद्र बाल्मीकि गुर्गे हैं। पुलिस ने फरार चार कैदियों जिनमें तीन रूड़की क्षेत्र और एक रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया है। जबकि शेष चार की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना अंतर्गत रोशनाबाद स्थित प्रशासन की ओर से भिक्षुक गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है।आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद सात दिन के लिए अस्थाई जेल में क्वारंटाइन रखा जाता है, सात दिन पूरे होने के बाद जिला कारागार में शिफ्रट कर दिया जाता है। बताया जा रहा हैं कि अस्थाई जेल में पुलिस व पीएसी के अलावा होमगार्ड को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह आठ कैदी अस्थाई जेल का कुंडा तोड़कर फरार हो गए। जेल अधीक्षक को मामले की जानकारी लगी तो होश फाख्ता हो गए, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा हैं कि फरार होने वाले कैदियों में पांच कैदी वो हैं जिनको हाल ही में ज्वालापुर पुलिस ने प्राॅपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मामले में गिरफ्रतार किया था।
जिसमें कुख्यात कलीम व नरेंद्र बाल्मीकि के दो शूटर व तीन गुर्गे शामिल है। कैदियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश पर टीमें बनाकर रोशनाबाद से सटे जंगल में कांबिंग अभियान चलाया गया। रोशनाबाद को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर तथा जनपद की सभी सीमाए सील कर चैंकिग अभियान चलाया गया। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कैदियों के फरार होने की सूचना उन्हें करीब 10 बजे के आसपास मिली थी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों को बताया गया, उन्हीं के निर्देश पर रोशनाबाद से सटे जंगलों व रोशनाबाद की ओर से जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। अस्थाई जेल से फरार हुए कैदियों में सागर चौहान पुत्र अमर राज चौहान, निशांत वर्मा पुत्र धीरज वर्मा निवासीगण सैनिक काॅलोनी चाव मंडी रुड़की, वाजिद पुत्र नाजिर गढ़मीरपुर रानीपुर, रजत सती पुत्र राजेंद्र सती निवासी चोपता लोध थराली चमोली, नीशु शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार, शुभम पवार पुत्र विक्रम पवार निवासी बहादरपुर सेलाकुई देहरादून, विपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रहा्रपरु जट मंगलौर हरिद्वार और बिट्टू पुत्र मेहर सिंह निवासी फटाॅली जरोला दामोदरपुर देवबंद सहारनपुर यूपी शामिल है। अस्थाई जेल अधीक्षक जयदेव लोगाई की तहरीर पर पुलिस ने फरार कैदियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, अस्थाई जेल में कुल 71 कैदी हैं। पुलिस के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान फरार हुए चार कैदियों को दबोच लिया गया है। जिनमें तीन कैदियों सागर चौहान, निशांत वर्मा, वाजिद को रुड़की क्षेत्र और एक कैदी रजत सती को रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया गया है। जबकि फरार चार अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है।