
■315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, डीएल व नगदी बरामद
■आरोपी के पांच साथी फरार, तलाश जारी, पेट्रोल पंप में भी की चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने चमगादड़ टापू पर हुई कार चालक से लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, डीएल और नगदी बरामद की है। जबकि लूट में शामिल उसके अन्य साथी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। आरोपी ने लक्सर स्थित पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि चमगादड़ टापू हरिद्वार में कार चालक संदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी गली नम्बर 04 राजनगर मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा से 28 दिसम्बर 23 को अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के सम्बंध में पीडित चालक की ओर से कोतवाली नगर में 30 दिसम्बर 23 को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लूटेरांे की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
एसएसआई ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए पुलिस टीमों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों और गैर राज्यों की ओर रवाना किया गया। पुलिस ने लूट के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने लूट वारदात में शामिल एक आरोपी को चमगादड़ टापू हरिद्वार के पास एक कबाड़ी की दुकान के पास से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने उसके पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस, दो हजार की नगदी बरामद की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेड़ा मनिहार मवाना मेरठ यूपी बताते हुए उसने चमगादड़ टापू लूट में शामिल अपने अन्य पांच साथियों के नामों की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से पीडित चालक का डीएल और 1100 सौ रूपये ओर बरामद किये। आरोपी ने खुलासा किया कि उसके द्वारा लक्सर पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मंे मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस लूट वारदात में शामिल फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।