
गैड़ीखाता के पास हुई डम्पर और कार की भिड़त
मृतक तीनों आपस में रिश्तेदार, अज्ञात चालक पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात डम्पर और कार की भिड़त में कार सवार दम्पति समेत तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचना भेज दी। घटना के बाद डम्पर चालक मौके से वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार दवा लेने के लिए जौली ग्रांट हाॅस्पिटल जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गैड़ीखाता के पास बिजनौर की ओर से हरिद्वार की आ रही वैगानार कार की दूसरी ओर से आ रहे डम्पर की सीधी भिड़त हो गयी। घटना की इतना जबरदस्त थी कि कार सवार महिला समेत तीन लोगों को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राहगिरों की सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने कार में फंसे तीनों शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। जबकि घटना के बाद डम्पर चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया।
घटना में मरने वालों की पहचान रोहित पुत्र जयवीर सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव ककराला चांदपुर बिजनौर, प्रमोद पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष और नीतू पत्नी प्रमोद उम्र करीब 33 वर्ष निवासीगण गांव कसौरा किरतपुर बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को रात को ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी। सूचना पर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
परिजनों के अनुसार प्रमोद अपनी पत्नी नीतू को दवा दिलाने के लिए अपने साले रोहित के साथ कार से जौली ग्रांट हाॅस्पिटल जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने घटना के सम्बंध् में पीडित परिवार की ओर से अज्ञात चालक के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
श्यामपुर थाना एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि बीती रात गैड़ीखाता के पास डम्पर और कार की भिड़त में दम्पति समेत तीन की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।