
कोरियर मैन बनकर थमाया रिटायर्ड अधिकारी को धमकी भरा पत्र
पीडित ने पिछले कुछ समय से रैकी करने का भी लगाया आरोप
रानीपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी खंगालना शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रिटायर्ड भेल जनरल प्रबंधक एंव सिड़कुल स्थित फैक्ट्री के सलाहकार से दस लाख की रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला समाने आया है। पीडित ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रिटायर्ड भेल जनरल प्रबंधक एवं सिड़कुल स्थित अरूण प्लास्टोमोर्डस फैक्ट्री में बतौर सलाहकार गुलबीर लाल आनंद पुत्र डीएम आंनद निवासी के-64, शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि कुछ समय से अज्ञात लोगों द्वारा उसकी रैकी की जा रही है। उसके फैक्ट्री जाते व आते वक्त कुछ लोग उसका लगातार पीछा कर रहे है। जब वह 07 जनवरी की शाम को किसी काम से बाजार गया था। तभी उनको आभास हुआ कि उसका पीछा किया जा रहा है। जिससे घबरा कर वह तुंरत घर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया।
लेकिन कुछ समय बाद ही गेट की बैल बजी तो वह बाहर निकले। उन्होंने देखा कि बाइक सवार दो युवक खडे है। जिन्होंने खुद का कोरियर मैन बताया और एक सपफेद लिफाफा उनको थमा दिया और बोले जरूर आना है। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते दोनों युवक बाइक से भाग निकले। उन्होंने लिफाफे को खोला तो उसमें दस लाख रूपये लेकर 08 जनवरी की शाम 7 बजे तक त्रिशूल गेस्ट हाउस भेल पहुंच जाना। अगर नहीं आये और पुलिस को सूचना दी तो जान से जाओगे।
वह और उसका परिवार धमकी व रंगदारी भरे पत्र से दहशत में है। पीडित ने पुलिस ने अपनी व परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पीडित के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुुए बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।