
छात्र ट्यूशन के बाद हुआ था लापता, बैंग अपने साथी को दे गया
छात्र को लेने के लिए पुलिस परिजनों के साथ कोटा हुई रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो दिन पूर्व संदिग्ध् परिस्थितियों में ऋषिकुल नई बस्ती से लापता हुआ छात्र राजस्थान कोटा पुलिस को लावरिस हालत में मिला है। जिसकी जानकारी कोटा पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस को भेज दी है। पुलिस छात्र के परिजनों के साथ कोट रवाना हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्थक पुत्र लाल सिंह उम्र करीब 12 वर्ष निवासी ऋषिकुल नई बस्ती हरिद्वार भल्ला काॅलेज में कक्षा 7 का छात्र है। जोकि 11 सितम्बर 19 की शाम को घर के पास ही ट्यूशन पढने के लिए गया। लेकिन वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा, छात्र ने अपना बैग अपने सहपाठी नंदू को देते हुए कहा कि वह अभी आ रहा हैं और तब मन्दिर चलेेगेें। छात्र के संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता होने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों ने लापता छात्र की अपने शुभचिंतकों की मदद से तलाश की। मगर कोई सफलता नहीं मिली, परिजनों ने मामले की जानकारी मायापुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि जहां पर छात्र ट्यूशन जाता हैं उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस सहित परिजनों ने ट्यूशन में साथ पढने वाले बच्चों को भी टटोलने का प्रयास किया। मगर उसके बावजूद भी कोई नजीजा नहीं निकला। पुलिस और परिजन अभी लापता छात्रा की तलाश में जुटे ही थे कि राजस्थान कोटा पुलिस के एक फोन काॅल ने पुलिस और परिजनों चेहरे खिला दिये। कोटा पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस को जानकारी दी कि एक बालक जो अपना नाम सार्थक और पता ऋषिकुल नई बस्ती हरिद्वार का बता रहा है। वह लावरिस हालत में धुमता हुआ मिला है। कोटा पुलिस ने बालक का फोटो व्हाट्सअप पर डाला गया। जिसकी पहचान पुलिस व परिजनों ने लापता सार्थक के रूप में की। पुलिस अब छात्र के परिजनों के साथ कोटा रवाना हो गयी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार कक्षा 7 का छात्र सार्थक 11 सितम्बर की शाम को ट्यूशन जाने के बाद लापता हो गया था। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र की तलाश करते हुए ट्यूशन पाउंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन शुक्रवार की दोपहर को राजस्थान कोटा पुलिस ने सूचना दी कि हरिद्वार से लापता छात्रा के कोटा में लावारिस धुमता हुआ बरामद किया है। पुलिस छात्र के परिजनों के साथ कोटा रवाना हो गयी है।