
दुर्घटना में दर्जनों घायल, 04 हेड इंजरी के चलते हॉयर सेंटर रेफर
घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस अधिकारी मौके पर
रूपेडिया से हरिद्वार आते वक्त हुआ हादसा, बस में 41 यात्री थे सवार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूपेडिया से हरिद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की ऋषिकेश डिपो की बस चंडी घाट चौकी से पूर्व रेलिंग तोड़ते हुए 25 मीटर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से बस से घायलों को निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में बस गिरने की सूचना पर जिला चिकित्सालय के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल होते ही चिकित्सक व स्टॉफ तत्काल हॉस्पिटल पहुंच गया।

जिन्होंने हॉस्पिटल पहुंचे घायलों का उपचार शुरू कर दिया। घटना में परिचालक समेत एक बच्ची की मौत हो गयी। जबकि दर्जनों घायल हो गये। चार यात्रियों की हालत देखते हुए उनको हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना व घायलों की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब साढे चार बजे रूपेडिया से हरिद्वार आ रही उत्तराखड़ परिवहन की ऋषिकेश डिपो की बस चंडी घाट चौकी से पूर्व करीब 100 मीटर की दूरी पर चालक संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बस 25 मीटर खाई में जा गिरी। घटना से बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गयी। जिसकी जानकारी राहगिरों द्वारा चंडी घाट चौकी पुलिस को दी गई। चंडीघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 को सूचना देते हुए घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी।

सूचना पर श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बस में फंसेे यात्रियों को निकाल कर 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस गिरने की सूचना मिलते ही चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा द्वारा हॉस्पिटल के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज फ्लैश कर दिये। जिसपर चिकित्सक व स्टॉफ तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा और घायलों के उपचार में जुट गया चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा खुद चिकित्सालय में मौजूद रहकर घायलों के उपचार की मॉनिटिरिंग करते रहे।

बताया जा रहा हैं कि घटना में मौके पर ही बस परिचालक की मौत हो गयी। जबकि एक दस माह की बच्ची ने हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। जबकि चार हेड इंजरी के कारण उनको तत्काल हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है। वहीं छह घायलों की पसली व हाथों में फैक्चर होने पर उनका एक्सरे करते हुए उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि बस में 41 यात्री सवार थे। घायलों का उपचार चलने के कारण घायलों व मृतकों के नामों की जानकारी नहीं लग सकी है। सूचना पर पुलिस आलाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना व घायलों की जानकारी ली। पुलिस आलाधिकारियों ने चिकित्सक से घायलों के हालत के सम्बंध में भी जानकारी जुटाई। घटना के सम्बंध में अभी तक सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई हैं कि बस आखिर खाई में किन परिस्थितियों के चलते गिरि।

श्यामपुर थाना एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि रूपेडिया से हरिद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की ऋषिकेश डिपो की बस चंडीघाट चौकी से 100 मीटर पूर्व ही बस 25 मीटर खाई में गिर गई। घटना में परिचालक समेत एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दर्जनों घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकारण घायलों व मृतकों की शिनाख्त की जानकारी नहीं हो पाई है। चार हेड इंजरी के कारण उनको एम्स रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त में 41 यात्री शामिल होने की बात प्रथम दृष्ट्या सामने आ रही है।