मृतक की पहचान बरेली निवासी के रूप में हुई, युवक कर्ज में था डूबा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कर्ज में डूबे बरेली युवक ने ट्रेन के एक कोच में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त मृतक के पास से मिले मोबाइल व आईडी से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि प्लेट फार्म नम्बर 8 पर खडी ऋषिकेश-दिल्ली पेसेंजर के कोच में एक युवक कोच के पंखे से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल और आईडी मिली है। जिसके आधार पर मृतक की पहचान निखिल पुत्र स्व. भगवान स्वरूप उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है। जीआरपी एसओ अनुज सिंह के अनुसार पुलिस को प्लेटफार्म नम्बर 8 पर लगे ऋषिकेश-दिल्ली पेसेंजर ट्रेन के एक कोच मेें युवक का शव लटका मिला है। जिसकी शिनाख्त मिली आईडी से बरेली यूपी के रूप में हुई है। मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचित कर दिया है। पता चला हैं कि मृतक बेरोजगार था और काफी कर्ज में डूबा हुआ था। जिसकारण उसकी पत्नी भी उसको छोड कर चली गयी। जिसको लेकर मानसिक तनाव में था। परिजन हरिद्वार की ओर रवाना हो गये है।
