सात महिलाए व एक ग्राहक सहित प्रबंधक गिरफ्रतार
भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब व आपत्तिजनक सामग्री बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्रवणनाथ नगर स्थित ऋषभ यात्री निवास पर छापा मारकर देह व्यापार का भडाफोड करते हुए सात महिलाओं व एक ग्राहक सहित प्रबंधक को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब व आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद की है। जबकि होटल स्वामी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर स्थित ऋषभ यात्री निवास में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाॅज पर छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने सात महिलाओं व एक ग्राहक सहित लाॅज प्रबंधक को दबोच लिया। पुलिस ने लाॅज से 14 बोतल और 13 पव्वों अग्रेंजी शराब के बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान दबोची गयी महिलाओं ने अपना नाम शालू पुत्री शिवदयाल निवासी राजपुर रोड देहरादून हाल विष्णु घाट हरिद्वार, चांदनी पुत्री मौ. सईद निवासी सैक्टर-16 चण्डीगढ, चंदा पत्नी प्रकाश निवासी विकास काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार, संध्या पत्नी मुन्ना चौहान निवासी विकास काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार, पवनदीप कौर पत्नी जगत जागा निवासी सब्जी मण्डी ज्वालापुर, ममता पत्नी महेन्द्र निवासी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल सब्जी मण्डी ज्वालापुर, सुमन पत्नी आशीष निवासी रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ग्राहक सूरज पुत्र भोला राम निवासी यूआईटी काॅलोनी जोधपुर राजस्थान हाल विष्णुघाट हरिद्वार और लाॅज प्रबंधक सतीश दत्त गौड पुत्र ब्रहा्रदत्त गौड निवासी कौरूला घाट चमोली हाल लाॅज ऋषभ यात्री निवास चित्रा टाकिज गली मायापुर हरिद्वार बताया है।
पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि लाॅज स्वामी और प्रबंधक उनको लाॅज में देह व्यापार के लिए बुलाते थे। वहीं प्रबंधक सतीश ने खुलासा किया कि वह लाॅज स्वामी सचिन के साथ मिलकर लाॅज से शराब व देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जबकि फरार लाॅज स्वामी की तलाश की जा रही है।
आखिर कौन हैं फरार सचिन ?
पुलिस जिस शख्स को लॉज स्वामी मान रही हैं वास्तव में वह लॉज का ठेकेदार है। जोकि लम्बे समय से लॉज व होटल ठेके पर लेकर संचालित करता रहा है। आरोप हैं कि सचिन लॉज व होटल संचालित की आड में शराब व देह व्यापार का अवैध ध्ंधा चला रहा है। सचिन पूर्व में रिक्शा चालक यूनियन का प्रधान रह चुका हैं। बतााया जा रहा हैं कि दो साल पूर्व सचिन ने चित्रा टाकिज की गली में स्टेट बैंक के सामने एक लॉज भी ठेके पर लेकर देह व्यापार का धंधा संचालित करते हुए पकडा गया था। जहां से पुलिस ने पश्चित बंगाल सहित अन्य शहरों की लकडियों व ग्राहकों को दबोचते हुए उत्तेजना वृर्धक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। बताया जा रहा हैं कि सचिन के पास श्रवणनाथ नगर के कई ओर लॉज व होटल ठेके पर है।
