मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये। मृतक की पहचान सुनील पुत्र राजकुमार उम्र करीब 41 वर्ष निवासी टिबडी फाटक के समीप हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी है।
